संपूर्ण गढ़वा जिला के लिए यह खुशी की बात है कि मिट्टी से जुड़े कर्तव्य निष्ठ एवं संवेदन शील अधिकारी श्री रमेश घोलप गढ़वा के उपायुक्त के रुप में यहां के आम जन मानस की सेवा में अपने को समर्पित कर दिए हैं। सप्ताह में तीन दिन जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। साथ ही तत्काल लोगों की परेशानी को दूर भी किया जा रहा है। प्रखण्ड के अधिकारी पदाधिकारी को कार्य की सजगता को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।
आईए जानते हैं गढ़वा के कर्तव्य निष्ठ एवं संवेदन शील उपायुक्त श्री रमेश घोलप जी के एक छोटे से सराहनीय कार्य के बारे में ये किस तरह समाज के लोगों की परेशानियों को दूर कर रहे हैं।
जब उपायुक्त से मिलने आए अशोक ने सुनाई थी अपनी समस्याएं उपायुक्त ने दिव्यांग को तत्काल उपलब्ध कराया ट्राईसाईकिल, साथ ही प्रखण्ड के अधिकारी को दिए निर्देश
कार्यों में सजगता लाएं कर्मी, दिव्यांग व्यक्तियों को न करें परेशान
दिब्यांग लाभुक अशोक आवास निर्माण में लंबित भुगतान, मूल्य से अधिक दाम पर केरोसिन बेचने की शिकायत तथा ट्राईसाईकिल उपलब्ध करने के अनुरोध को लेकर उपायुक्त श्री रमेश घोलप से मिलने आए, दिव्यांग अशोक कुमार दुबे की शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने सबसे पहले उन्हें समाज कल्याण विभाग की ओर से ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराया। इसके अलावा अन्य शिकायतों के आलोक में उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी गढ़वा को श्री अशोक के घर जाकर इन मामलों की जांच करने व उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर संभव मदद करने का दिया निर्देश इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कर्मी अपने कार्यों में सजगता लाएं, अनावश्यक दिव्यांग व्यक्तियों को परेशान नहीं किया जाए।