मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के समीप अन्नपूर्णा हौंडा शोरूम का उद्घाटन किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में मंझिआंव विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक श्री रामचंद्र चंद्रवंशी,थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो,निवर्तमान मंझिआंव नगर पंचायत अध्यक्षा सुमित्रा देवी, राधा कृष्णा मंदिर के महंत बाबा केशव नारायण दास के द्वारा संयुक्त फीता काटकर व दीप प्रज्वलित उद्घाटन किया। उद्घाटन उपरांत स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने उपस्थित जनता जनार्दन,गन्यवान ब्यक्तियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की गंगा वह रही है। उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, मेडिकल कॉलेज,
इंजीनियरिंग कॉलेज इंटरमीडिएट, बीए, एमे जैसे कॉलेज बनवाया।वहीं सड़क, पुल, पुलिया क्षेत्र में मैंने भरपूर विकास का कार्य किया है। और जो भी सड़क पुल पुलिया बचा हुआ है वह भी निर्माण कार्य होना प्रारंभ हो चुका है। और कहां की मंझिआंव में अनुमंडल बनवाने को लेकर प्रयास जारी । उन्होंने होंडा शोरूम
के बारे में उपलब्धियां बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को होंडा का बाइक खरीदने जिला मुख्यालय जाना पड़ता था अब इस क्षेत्र के लोग को होंडा का बाइक पास के मंझिआंव बाजार में ही खरीदने में सहूलियत होगी। श्री चंद्रवंशी ने होंडा शोरूम को तरक्की व सफल होने को लेकर शुभकामनाएं भी दिया। वही होंडा शोरूम के प्रोपराइटर अनिल साह ने कहा कि ग्राहक होंडा का बाइक नकद या डाउन पेमेंट क़िस्त पर भी खरीद सकतें हैं और साथ ही बाइक सर्विसिंग
की भी व्यवस्था हैं।वहीं
मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, संजय कमलापुरी, प्रेमानंद त्रिपाठी, वीरनाथ दुबे,बलराम मेहता, प्रधानाध्यापक विजय कुमार यादव, भगवान दत्त तिवारी, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
826 total views, 1 views today