Read Time:41 Second

खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी। प्रखंड अंतर्गत कुपा में कल 13.01.2025 दिन सोमवार को झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव का आगमन होगा। उक्त बातें झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर ने बताया है। उन्होंने बताया की 2010 में कुपा पंचायत के 30 बनिहारो का सड़क हादसा में मौत हुआ था। उन सभी के परिजनों से कल झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव मिलने के लिए आ रहे हैं।
