
विकास कुमार
मेराल : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सोमवार को उपायुक्त गढ़वा को लिखित आवेदन देकर,थाना द्वारा चलाए जा रहा नियमित दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान से अव्यवस्था होने,परिवहन विभाग के नियम का उल्लंघन एवं आम आदमी की परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। उपायुक्त को आवेदन देने पहुंचे जिला के विधायक प्रतिनिधि रिंकू तिवारी, मेराल प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन, जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे,आदि ने डीसी को दिए। लिखित आवेदन के माध्यम से सूचित किया है कि थाना के सामने नियमित वाहन चेकिंग अभियान के दौरान परिवहन विभाग का कोई भी पदाधिकारी मौजूद नहीं होता,सरकार के नियमानुसार जांच अभियान के दौरान दोषियों के खिलाफ तत्काल चालान काटने का प्रावधान है जबकि पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर थाने में लगा दिया जा रहा है। वाहन को जप्त कर लेने से इमरजेंसी में यात्रा करने वाले लोग काफी परेशान हो रहे हैं। लोगों की शिकायत है कि ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया काफी जटिल होने के कारण लोग उत्तर प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ जाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को मजबूर हैं। वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर पुलिस की क्रियाकलाप से लोग परेशान हैं। भाजपा नेताओं ने उपायुक्त से उपरोक्त समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके। पुलिस द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान की चर्चा चारों ओर हो रही है। लोगों की माने तो चेकिंग के दौरान पकड़े गए कुछ वाहनों को थाने में खड़ा कर दिया जाता है जबकि कुछ लोग इधर-उधर जुगाड़ लगाकर निकलने में सफल हो जाते हैं। उपायुक्त को आवेदन देने वालों में मनोज जायसवाल, कंचन पांडे, रमाकांत गुप्ता, खुर्शीद अंसारी, रोहित कुमार, वीरेंद्र चौधरी, मिथिलेश ठाकुर, रामजी कुशवाहा आदि शामिल थे।
123 total views, 1 views today