Read Time:1 Minute, 33 Second


_________________________
डंडा प्रखंड की मुसहर टोली के बच्चों को शिक्षा का मुख्य धारा से जुड़ने के लिए पल्स केयर हॉस्पिटल के प्रबंधक सर्वेश कुमार ठाकुर ने हम पढ़ेंगे तभी बढ़ेंगे शैक्षणिक अभियान चलाया गया !
मुसर परिवार के बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बच्चों को शिक्षा करना जरूरी है उनके विकास में शिक्षा सबसे बड़ी बाधा है यही वजह है कि मुसहर समाज के लोग दलालों और बिचौलियों के हाथ की कठपुतली बन गए हैं सरकारी योजना से लेकर नौकरी में मुसर की सहभागिता नाम मात्र की है यहां के लोगों को शिक्षा का महत्व समझना चाहिए और बच्चों को नियमित स्कूल भेजना चाहिए श्री ठाकुर द्वारा मुसहर समाज के गरीब के बच्चों को शिक्षा का प्रति जागरूक के लिए खुद शपथ ली और लोगों को भी दिलाई


137 total views, 1 views today