Read Time:1 Minute, 6 Second
गढ़वा जिला के बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के जतरो- बंजारी से बड़ी खबर सामने आईं है. यहां आपको बताते चले की बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के जतरो- बंजारी पंचायत में मनरेगा योजना से जुड़े कार्य में मनरेगा मजदूरों के बजाय डोभा में जेसीबी मशीन से खुदाई करने के मामले में बरडीहा पुलिस ने जेसीबी मशीन को दवनकारा ग्राम स्थित रेलवे लाइन के पास से जप्त कर थाना ले गई है
बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की शिकायत पर पुलिस ने मुखिया पति नसरुद्दीन अंसारी उर्फ बहादुर और अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की थी. गुप्त सूचना पर पुलिस ने जेसीबी जप्त कर लिया है ।खबर लिखे जाने तक पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
74 total views, 1 views today