संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी। प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सड़कों जो अभी तक गांव से नहीं जुड़ पाए जिनका निर्माण नहीं हो पाया है वैसे सड़कों को प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्माण करने का आग्रह किया
मोखापी मेन रोड से कोवाड़ी ब्रह्मा स्थान होते हुए महुली नाहर मेन रोड तक
बलियारी में मेन रोड पंचायत भवन से बरवाडीह स्कूल होते हुए सोन नदी शमशान घाट तक
सोन नदी सोनपुरा से अड़ंगा बाबा होते हुए डुमरसोत तक सड़क निर्माण पतीला रागिनियां बांध मेन रोड़ से शशि रंजन दुबे के घर होते हुए मरह टिया से बलियारी तक भया मेन रोड़ कांडी मोखापी रोड तक बनकट चबूतरा से आंगन बड़ी होते हुए दियावर चबूतरा होते हुए कतवारू राम के घर तीन मोहन तक
सुन्दीपुर तीन मुहान से सोन नदी शमशान घाट तक
कसनप में गढ़ा खुर्द मेन रोड़ नरेंद्र तिवारी के घर से नदी तक सड़क निर्माण भाया कसनप मेन रोड़ से कोयल नदी देवी धाम श्मशान घाट तक
मेन रोड गाड़ खुर्द मेन रोड़ जितेंद्र दुबे के घर से नारायणपुर तक सड़क निर्माण
महुली मेन रोड नाहर चौका पोखरा होते हुए कट हर तर मेन रोड़ तक
गवर्नर रोड गौशाला से शिवपुर चे छारिया बहेरा तक
कांडी मुखपी मेन रोड़ क्रेशर से उलमा डेम श्रीकांत पांडे के तलाब तक सड़क निर्माण
कांडी मेन रोड़ संखवास मेन रोड़ से घट हुआ होते हुए बेलोपतो मेन रोड तक
चटनियां डेम मेन रोड़ से सुगवाडंर होते हुए घोड़ दाग मुख्य बाजार तक
कांडी गढ़वा मेन रोड उलमा पाठलौटिया रतनगढ़ बहरावा तक
बेलोपति मेन रोड़ से साबुआ नाहर होते हुए कान्हा डैम मेन रोड़ तक
हरिहर पुर मेन रोड़ से डिहवा टोला होते हुए महुआ धाम मेन रोड तक
पथरिया मेन रोड़ पंचायत भवन से मिस्रोलिया होते हुए शिवरों मेन रोड़ तक
भंडारिया गेट मेन रोड़ स्कूल से गांव होते हुए बराज पुल तक
पतीला ख़रसोता मेन रोड़ सोनपुरवा अधौरा होते हुए गवर्नर रोड तक
मेन रोड से डेमा गांव तक सड़क निर्माण
शिविर मेन रोड से चौखड़ी होते हुए सड़कों मेन रोड़ तक सड़क निर्माण
सांसद महोदय ने सभी मांगों पर सड़को को प्रधान मंत्री सड़क योजना से बनवाने का भरोसा दिलाया

285 total views, 1 views today