गढ़वा जिले वासियों को अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर नहीं भटकना पड़े और उसका सरल तथा त्वरित गति से समाधान संभव हो इसी के मद्देनजर उपायुक्त रमेश घोलप ने सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन करने का निर्देश जारी किया है। इसी कड़ी में समाहरणालय के सभागार में आज जनता दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कई समस्याओं का ऑन- द- स्पॉट समाधान भी हुआ तथा बाकी की समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
आयोजित जनता दरबार में सर्वप्रथम सुखनदी, आदर बरडीहा निवासी सबिता कुमारी पहुंची, जिन्होंने उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत करते हुए पति के करेंट लगने से मौत हो जाने के बाद सरकारी प्रावधान के तहत लाभ दिलाने के संदर्भ में आग्रह किया। जिसपर *उपायुक्त ने तत्काल कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गढ़वा से टेलीफोनिक माध्यम से बात कर, इस केस के विषय में उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में आकर मिलने की बात कही। साथ ही उन्होंने फरियादी को उनकी समस्या के अतिशीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए उन्हें विधवा पेंशन का लाभ दिलाने हेतु सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निदेशित किया।* इसके अलावा सविता कुमार ने करेंट लगने से पति की मौत हो जाने के बाद बार-बार थाना जाने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने की भी शिकायत की। इसपर उपायुक्त ने थाना प्रभारी बरडीहा को तत्काल प्रभाव से प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में अगले फरियादी जाटा, कल्याणपुर, गढ़वा निवासी नाबालिक प्रमोद कुमार, पिता महेंद्र राम थे, जिन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि प्रमोद कुमार के खाते में आ गई है परंतु उसकी निकासी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा की इस योजना के लाभुक प्रमोद कुमार के पिता महेंद्र राम थे, जिनकी मृत्यु हो गई है तथा पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। ऐसे में राशि नाबालिग बच्चे प्रमोद कुमार के खाते में आई है, जिसके निकासी को लेकर उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया ताकि आवास निर्माण का कार्य बच्चे के नाम पर, उसकी दादी की देखरेख में पूरा किया जा सके। उक्त मामले के संदर्भ में उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसका समाधान करने की बात कही। जनता दरबार में एक अन्य फरियादी ग्राम छतरपुर, कल्याणपुर निवासी दिव्यांग चंदन कुमार थे, जिन्होंने आवास योजना का लाभ दिलाने तथा शौचालय निर्माण के संदर्भ में आवेदन दिया। *उपायुक्त ने उन्हें शौचालय निर्माण का लाभ देते हुए, जल्द से जल्द कार्य पूरा करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया* साथ ही आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु उनका नाम आवास प्लस में जोड़े जाने तथा उन्हें ग्रीन राशन कार्ड का लाभ दिलाने का निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा की जनता दरबार में अधिकतर पेंशन, राशन, मनरेगा व आवास से जुड़े मामले आ रहे हैं, जिससे यह पता चल रहा है की इन क्षेत्रों में जिले वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सभी प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है। यदि उक्त मामलों में सत्यता पाई जाती है तो जो भी संबंधित पदाधिकारी अथवा कर्मचारी हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कठोर कर्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का यही प्रयास है की यह जन कल्याणकारी योजनाएं जिनके लिए चलाई जा रही हैं निश्चित तौर पर पारदर्शिता पूर्ण तरीके से उन्हें उसका लाभ मिले।
जनता दरबार में इसके अतिरिक्त राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, समय पर राशन नहीं मिलने, डीलर के द्वारा मनमानी किए जाने, आवास योजना का लाभ दिलाने, भूमि विवाद से संबंधित मामलों समेत अन्य विषयों से जुड़े कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए। उपयुक्त ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई कर नियत समयावधि के भीतर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।
465 total views, 1 views today