
सगमा प्रखंड से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट
सगमा :प्रखंड के अंतर्गत बीरबल गांवमें स्थित ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारी जोरों पर । बताते चले की सगमा प्रखंड में मान्यता प्राप्त इकलौता स्कूल ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल प्रतिवर्ष दोनो राष्ट्रीय समारोह में झंडोतोलन के पश्चात भव्य तरीके से झांकी सामाजिक कुरीतियां के खिलाफ जागरूकता पर आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल के
प्रबंधक महताब आलम जानकारी देते हुए बताया की इस गणतंत्र दिवस के आवारा पर पेस होने वाले विभिन्न कार्यक्रम के लिए बच्चो को कड़ी मेहनत के साथ तैयार किया जा रहा है जिसमे हमारे विद्यालय के होनहार बच्चो के द्वारा राष्ट्रीय गान देशभक्ति थीम पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जमेगा विद्यालय से पास होने वाले पूर्व छात्रों को मंच पर आमंत्रित कर मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।सामाजिक कुरीति जैसे बाल विवाह नशा खोरी डायन विशाही के प्रति नाटिका का आयोजन किया जाएगा ।
135 total views, 3 views today