0 0 Share Read Time:3 Minute, 26 Second गढ़वा के भ्रष्ट पदाधिकारियों के संपत्ति की जांच कराई जाएगी : सत्येंद्र नाथ तिवारीगढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि अगर मैं जनता से किए वादे पर खरा नहीं उतरा, तो विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री गरीबों का खून लगातार 5 वर्षों तक चूसने के बाद, 23 नवंबर को गढ़वा विधानसभा चुनाव परिणाम/जनादेश को शिरोधार्य करने के बजाय, उन्होंने बैकडोर से भ्रष्ट पदाधिकारियों के माध्यम से गढ़वा जिले/विधानसभा में आउट ऑफ टर्न और बिना प्रशिक्षण के सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर अपने चहेतों को बैठाया है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों का पूर्व मंत्री के इशारे पर उन्हें खुश करने के लिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका में रहे हैं।श्री तिवारी ने कहा कि खासकर रंका एवं मेराल थाना में रात भर अवैध बालू उत्खनन का कार्य चल रहा है। ऐसी पुष्ट सूचना नहीं, बल्कि वीडियोग्राफी भी भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने मुझे भेजी है, जिसका मैं घोर विरोध करता हूं। बालू लोगों को अवश्य मिले, पर निशुल्क मिले। बालू का गोरखधंधा रात में नहीं बल्कि दिन के उजाले में बिना रिश्वत के चले, मैं यह चाहता हूं। ताकि लाभार्थियों को कम दाम पर सुलभ तरीके से बालू उपलब्ध हो एवं ट्रैक्टर मालिक को भी थोड़ी मेहनताना मिल सके। पर यह सरकार और उनके भ्रष्ट पदाधिकारी मानते ही नहीं। गढ़वा विधायक ने कहा कि सभी भ्रष्ट पदाधिकारियों एवं आउट ऑफ टर्न सेवा दे रहे पदाधिकारियों की सूची तैयार कर रहा हूं। उनके सगे संबंधियों की आय में बेतहाशा वृद्धि, जो आय से अधिक संपत्ति के दायरे में आती है, उसकी जांच का विधानसभा के माध्यम से कराके उन्हें दंडित कराकर ही दम लूंगा। इतना ही नहीं, विधानसभा के पटल पर रखने के बावजूद इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी के साथ ही साथ भारत सरकार, गृह मंत्रालय को भी लिखूंगा। चाहे जालसाज संवेदक हो, पदाधिकारी हो, किसी को भी किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि अभी मैं बीमार हूं, इलाज करा रहा हूं, पर स्वस्थ हो रहा हूं। भ्रष्ट लोगों को ज्यादा पुआ बनाकर खाने की आवश्यकता नहीं है। मैं बहुत जल्द भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध सड़क पर भी उतरूंगा और सदन में तो लड़ूंगा ही। 125 total views, 1 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation पुलिस ने किया एक लोडेड देशी कट्टा के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद 27 साल बाद परिवार को मिला गुमशुदा सदस्य, सच्चाई पर सस्पेंस बरकरार