
सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया। भंडरिया थाना परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया ।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने की बैठक में उन्होंने लोगों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि सरस्वती पूजा में किसी तरह का डीजे साउंड नहीं बजाना है अन्यथा भड़काऊ गाना भी नहीं बजाना है ताकि किसी अन्य समुदाय को ठेस न पहुंचे कार्यक्रम में भंडारिया अंचल पदाधिकारीराकेश भूषण सिंह ने भी कहा पूजा समारोह में किसी तरह का परेशानी हो तो त्वरित होकर इसकी सूचना भंडारिया थानाको दे ताकि सहसमय उस स्थान पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर विवादित को दूर कर सके बैठक कार्यक्रम में भंडरिया थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भंडरिया प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाए ताकि किसी को किसी तरह का दिक्कत ना हो अन्यथा पुलिस प्रशासन उसके ऊपर कार्रवाई करेगी उन्होंने कहा कि पूजा समारोह में किसी प्रकार का डीजे बाजा का उपयोग नहीं करना है साधारण बाजा का उपयोग करें जिससे डीजे बजा से विभिन्न प्रकार का बजाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए साधारण साउंड का प्रयोग करें अन्यथा नहीं मानने पर वैसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी बैठक कार्यक्रम मेंप्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक एवं राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता एवं पंचायत जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थैशांति समिति की बैठक कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य हिलवंती देवी मुखिया प्रवणता देवी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निर्मला ठाकुर सुशील सिंहा राजेश कुमार वर्मासुनीत मिंज शिक्षक किरूष सम्मद फरदिनन्द टोप्पो पूर्व मुखिया महेश्वर सिंह विनोद गुप्ता कुतुबुद्दीन अंसारी मुमताज अंसारी भागीरथी महतोसहित काफी संख्या में पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं गण्यमन व्यक्ति सह पुलिस प्रशासन के सभी पदाधिकारी एवं जवान शिक्षक शिक्षिकाएंमौजूद थे।





142 total views, 1 views today