

परवेज़ आलम की रिपोर्ट
पलामू। जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के सरईडीह शाहपुर पंचायत मे स्तिथ मदरसा शमशुल उलूम मे कल 23 फ़रवरी के रात 8 बजे से जलसा का आयोजन हुआ, जिसमे 6 बच्चे को हाफ़िज़ कुरान मुकम्मल याद करने पर दस्तार बंदी हुआ जिन्हे हाफिज मुकम्मल का सर्टिफिकेट दिया गया।इस जलसे मे देश के कई महशूर मौलाना तथा शायर पहुचे। जिसमे प्रमुख रूप से गया से पीर साहब मौलाना अलहाज अमीनुलहोदा साहब, मौलाना तनवीरुल होदा साहब, कलकत्ता से चलकर आए मौलाना इजाहर अशरफ, मधुपुर से मौलाना शहादत हुसैन, शायर नदीम रजा फैजी, तथा इलाके के सैकड़ो उलमा उपस्थित थे। जलसे का संचालन नकीब साहब ने किया।इस मौके पर मदरसा शमशुल उलुम के प्रिंसिपल मौलाना शफीक आलम, वाइस प्रिंसिपल कारी अयाज साहब, हाफिज शकील साहब, जलसे मे बढ़ चढ़ कर हिसा लिये डॉ ताहिर हुसैन, कमिटी के सीक्रेटी मास्टर फारूक साहब, सदर नौशाद आलम, शहंशाह आलम, तथा गांव पंचायत तथा इलाके कई प्रतिनिधि मे जिला परिषद सदस्य सुदामा पासवान, सरैडीह के मुखिया पति धनज्जय प्रसाद, शाहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया विजय प्रसाद, के साथ गांव के सैकड़ो लोगों ने इस जलसे के कामयाबी के लिए अहम भुमिका निभाएं है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇
https://chat.whatsapp.com/B6pBY0mV1S8Jq8MpTmCw4i