बरवाडीह(लातेहार): बरवाडीह प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने जन वितरण प्रणाली से जुड़े सभी डीलरों के साथ बैठक की।बैठक का मुख्य उद्देश्य खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करना, लाभार्थियों को समय पर अनाज उपलब्ध कराना और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को मजबूत करना था। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहां कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राशन वितरण को तय समय पर संपन्न करने, वजन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करने और सभी लाभार्थियों को समुचित सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान डीलरों ने कई महत्वपूर्ण समस्याएं भी रखीं, जिनमें तकनीकी खामियां, स्टॉक अपडेट में देरी और राशन कार्ड से जुड़ी परेशानियां प्रमुख रहीं। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया।इस बैठक में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव, ज्वाला प्रसाद, इकबाल सिंह, मुरारी अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, अशोक राम, मनोज सिंह चेरो समेत कई अधिकारी एवं जन वितरण प्रणाली के डीलर उपस्थित रहे।
30 total views, 2 views today