खरौंधी । झारखंड कुरमी महासभा जिला इकाई गढ़वा का सोशल मीडिया प्रभारी चंदेश कुमार पटेल को बनाया गया है। उक्त जानकारी कुरमी महासभा के जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी ने कुरमी समाज के होली मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान मिडिया को दी । चौधरी ने कहा की झारखंड कुरमी महासभा जिला इकाई गढ़वा का मिडिया प्रभारी का पद रिक्त था उसी को देखते हुए चंदेश कुमार पटेल को जिला मिडिया प्रभारी बनाया गया है। वहीं चंदेश कुमार पटेल ने बताया की हमें समाज के लिए जो जिम्मेवारी दी गई है उसकी निर्वहन के लिए कटिबद्ध हूं। मौके पर जिला युवा अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी ,जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर चौधरी ,जिला उपाध्यक्ष बिनोद कुमार चौधरी ,रमुना प्रखंड अध्यक्ष अखलेश चौधरी, मेराल प्रखंड अध्यक्ष भरत चौधरी, केतार प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पटेल, मंजय पटेल, शंकर चौधरी ,पिंटू पटेल , ब्रह्मदेव चौधरी, मिथलेश कुमार चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
123 total views, 5 views today