गढ़वा पलामू में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया
बोलेरो और बाईक चोर हुआ गिरफ्तार।
पलामू पुलिस ने चार इंटरस्टेट लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से देसी कट्टा के साथ-साथ बोलेरो और चार बाइक भी जब्त किए गए है। इस लूटेरा गिरोह का आतंक पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा और बिहार के गया, औरंगाबाद और रोहतास के इलाके में था।
इसके पहले पुलिस ने नवंबर महीने में सदर थाना क्षेत्र में प्रतिक राज की फिरौती के मामले में आरोपी विकास कुमार यादव को चोरी की एक स्कूटी के साथ दुबियाखांड मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। विकास से पूछताछ के क्रम में इस गिरोह का खुलासा हुआ।
पलामू के एसडीपीओ के विजय शंकर ने बताया कि ये वाहन चोर गिरोह वाहनों को चोरी करके छतरपुर के चंदन कुमार उर्फ रवि को वाहन बेचता था। चंदन कुमार रवि वाहनों को बिहार के औरंगाबाद इलाके के तस्करों को दे देता था। उन्होंने बताया कि चुराये गये वाहनों का उपयोग शराब तस्करी में किया जाता है।
गिरोह का मुख्य सरगना चंदन कुमार पुलिस गिरफ्त में अभी नहीं आया है। विकास कुमार के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
उसकी निशानदेही पर उसके तीन अन्य साथियों छोटन पासवान थाना हैदरनगर, नीरज चंद्रवंशी पोखराहाखुर्द सदर, विशाल भुइयां ग्राम पोखराखुर्द को पकड़ा गया। इनकी निशानदेही पर चैनपुर थाना क्षेत्र से लूटी गयी बोलेरो, पड़वा थाना क्षेत्र से चोरी हुई स्कूटी एवं चोरी हुई स्पेलेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
686 total views, 1 views today