0 0
Share
Read Time:6 Minute, 6 Second

नवनीत कुमार कि रिपोर्ट

आरके पब्लिक स्कूल का 31वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न: सांस्कृतिक रंग में डूबा समारोह
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने की भूरी-भूरी प्रशंसा, शिक्षा, अनुशासन व संस्कारों की मिसाल बना स्कूल
आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा का 31वां वार्षिकोत्सव रविवार देर शाम धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति, और नैतिक मूल्यों की झलक दिखाई दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री शेखर जम्मुआर ने कहा कि “अच्छी शिक्षा और संस्कार ही व्यक्ति के जीवन को दिशा देते हैं। समाज को शिक्षित और संस्कारित बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है, और आर. के. पब्लिक स्कूल इस दिशा में प्रेरणादायक कार्य कर रहा है।” उन्होंने अपने प्रेरणादायक जीवन अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों को कठिन परिश्रम, समर्पण और इच्छाशक्ति से जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। अंत में उन्होंने बैसाखी और अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विशिष्ट अतिथि एसडीएम संजय कुमार पाण्डेय ने स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि “बच्चों को बेहतर शिक्षा, संस्कार और सकारात्मक मार्गदर्शन देना हर अभिभावक का कर्तव्य है। जब नींव मजबूत होगी, तभी वे भविष्य में सफल होंगे। आर. के. पब्लिक स्कूल इस लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर है।” उन्होंने स्कूल के निदेशक एवं शिक्षाविद् श्री अलखनाथ पाण्डेय की सराहना करते हुए कहा कि “उन्होंने जिले में शिक्षा का दीप जलाकर अपने नाम को साकार किया है।
विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, गणेश स्तुति, स्वागत गान, पर्व-त्योहारों पर आधारित नृत्य, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर नाट्य प्रस्तुति, मोबाइल के दुष्प्रभाव पर जागरूकता कार्यक्रम, फोल्क डांस, पिरामिड शो, और गायन जैसे मनमोहक कार्यक्रमों से दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। इन प्रस्तुतियों ने सामाजिक संदेश भी दिया।
समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सेवा दे रहे स्कूल के पूर्व छात्रों व उनके अभिभावकों, साथ ही भूतपूर्व प्राचार्य एस. एल. के. दास और कैप्टन शालिग्राम पाण्डेय को सम्मानित किया गया।
अक्षरा सिकरवार को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर, और तमीम आलम को बेस्ट अटेंडेंस का पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्कूल के निदेशक श्री अलखनाथ पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया और मां सरस्वती व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने भाषण में उन्होंने बताया कि “स्थापना के समय से ही अनुशासन, गुणवत्ता और संस्कारयुक्त शिक्षा हमारी प्राथमिकता रही है। आज स्कूल के छात्र-छात्राएं देश-विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित क्षेत्रों जैसे कि आईपीएस, आईएएस, मेडिकल, इंजीनियरिंग, सेना और शिक्षा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।”
कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। संतोष पाण्डेय, अनुप कुमार पाण्डेय, देवेंद्र सिंह, राजेश कुमार, विकास तिवारी, शहेला खान, अनिता सिन्हा, गीता पाण्डेय, रंजीत कुमार, इम्तियाज खान सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मेहनत और लगन से कार्यक्रम को उत्कृष्ट बनाया।
इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, मुकेश निरंजन सिन्हा, डॉ. आलोक तिवारी, मदन प्रसाद केशरी, अवधेश कुशवाहा, प्रमोद चौबे, पीके झा, सुशील केशरी, महावीर प्रसाद, राजू सिंह, मनोज केशरी, नंदकुमार गुप्ता सहित अनेक सम्मानित अतिथि और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
समाप्ति पर सभी ने की एक स्वर में सराहना
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों, अभिभावकों और गणमान्यजनों ने आर. के. पब्लिक स्कूल के उत्कृष्ट आयोजन, शिक्षण पद्धति और बच्चों की प्रतिभा की जमकर प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

 55 total views,  5 views today

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *