विकास कुमार कि रिपोर्ट
मेराल । बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई गढ़वा के तत्वाधान में बस स्टैंड मेराल डंडई रोड स्थित भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 134वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह के अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के प्रतिमा पर मुख्य अतिथि बसपा केंद्रीय राज्य प्रभारी डॉ. लालजी मेधंकर, पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी, प्रदेश सचिव सुनीता देवी, एससी एसटी कर्मचारी संघ अध्यक्ष रघुराई राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया
प्रभात फेरी निकल गई
जयंती समारोह से पहले प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें डंडई रोड से होते हुए अस्पताल चौक से वापस होते हुए लखेया मोड तक जाकर पुनः वापस हुआ इस दौरान भारी संख्या में महिला पुरुष एक साथ भीम जुलूस में भाग लिया।
उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बसपा के केंद्रीय राज्य प्रभारी डॉक्टर लालजी मेधंकर ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मिशन को बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के में बहुजन समाज के मान सम्मान एवं स्वाभिमान के प्रतीक बहन कुमारी मायावती ही पूरा कर सकती है आज डॉ. अंबेडकर के नाम पर राजनीति करने वाले लोग केवल उनके अनुयायियों का वोट हासिल करना चाहती है। उनके मिशन से उनका कोई लेना देना नहीं है। एक तरफ भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन भारतीय संविधान को बदलना चाहती है तो दूसरे तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन संविधान के रक्षा के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर सत्ता प्राप्त करना चाहती है। जबकि सबसे ज्यादा संविधान संशोधन कांग्रेस सरकार ने ही किया कांग्रेस शासित राज्य में संविधान विरोधी संविधान में आरक्षण में वर्गीकरण संबंधी फैसल को लागू किया गया उक्त दोनों गठबंधन बहुजन समाज के लिए एक नागनाथ है तो दूसरा सांपनाथ दोनों गठबंधन के बहुजन समाज को सावधान रहते हुए बसपा रूपी नेवलानाथ को मजबूत करने की जरूरत है।
इन सभी ने संबोधित किया
जयंती समारोह में बसपा के प्रदेश महासचिव सुनीता देवी,बसपा पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल, प्रदेश सचिव प्रमोद राम, जिला प्रभारी ज्ञानी राम, सुनेश्वर राम, जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर मेहता, वीरेंद्र चंद्रवंशी एडवोकेट, कामता राम, सेवानिवृत शिक्षक गोपाल राम, समाजसेवी डॉ. अनिल साह, कोषाध्यक्ष कामता सिंह आदि ने संबंधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदा पासवान एवं संचालन मोतीराम ने किया जयंती समारोह में भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
जयंती कार्यक्रम में डॉक्टर पतंजलि केसरी के द्वारा तीन दर्जन से अधिक बच्चों को पठन-पाठन के लिए सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका
संजय राम, राजेंद्र राम, बिन्हाई राम, सुनील डेविड, विजय कुमार, सुदीप कुमार सुमन, वार्ड सदस्य भोलाराम सुरेश राम ,आर्यन कुमार , शिव राम, हलखोरी राम राहुल कुमार, रामकुमार राम,मनोज राम, हरी राम, सोमनाथ, बहादुर राम, भिखारी राम, शिव शंकर राम पिंकू कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाया।




212 total views, 12 views today