विकास कुमार कि रिपोर्ट
मेराल । बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के 134 वीं जयंती के अवसर पर गुरु रविदास आश्रम संगबरिया स्थित बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए बामसेफ के पूर्व स्टेट कोआडिनेटर रघुराई राम ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का मिशन जन जन तक पहुंचाना जरूरी है। उनका मिशन देश के राजनीतिक सत्ता में कमजोर एवं अन्य उपेक्षित वर्गों का भागीदारी सुनिश्चित कर सामाजिक परिवर्तन करना एवं आर्थिक मुक्ति करना था। लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक सत्ता के बीना समाज का सम्पूर्ण विकास सम्भव नहीं है। राजनीतिक सत्ता के लिए उन्होंने मतदान का अधिकार दिया। लेकिन आज तक उपेक्षित वर्ग के लोग अपना मत का क़ीमत नहीं समझ पाये हैं। जीस दिन मत का सदुपयोग कर सत्ता पर इन वर्गों का कब्जा हो जायेगा उसी दिन बाबा साहेब का मिशन पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर शिक्षक भरदूल राम, लक्ष्मी राम, सुभाष कुमार रबि, सुबेश्वर राम, मनु राम ,गणेश राम ,लालू कुमार भारती, संजय राम, राजेश राम, जितेंद्र कुमार रबि,जय प्रकाश कुमार, मनीष कुमार,नारद राम, अरूण कुमार, नितिश कुमार ,अक्षय कुमार,निर्मल कुमार कुमार ,सतेन्द्र राम, प्रमोद कुमार,दीपु कुमार, दीपक कुमार, मंजेश कुमार, विपिन कुमार, बुद्ध प्रिय रंजन, कमलदेव राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। जयन्ती समारोह का अध्यक्षता उमाशंकर राम मेराल प्रखंड अध्यक्ष बसपा ने किया।



84 total views, 10 views today