Read Time:59 Second
स्वर्गीय रामदेनी साह स्वं यमुना कुंवर के पुण्यस्मृति में लगातार 19 वर्षों से संचालित पनशाला का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेंद्र नारायण सिंह के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस मौक़े डा. ओम प्रकाश, हृदयानंद कमलापुरी, संतोष कमलापुरी, निक्की जायसवाल, शंभु सौदागर, डा. धर्मचंद अग्रवाल, भोलू कुमार, मंदीप प्रसाद महमूद आलम, उमेश कुमार, छोटू कुमार सहित चेंबर के पदाधिकारी गण एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे, पनशाला के व्यस्थापक रामप्रसाद कमलापुरी ने बताया कि पूरे गर्मी भर राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की जाती है।
