
परवेज़ आलम ब्यूरो चीफ छतरपुर अनुमंडल
पलामू। जिले के विभिन्न प्रखंडो मे आज 12 नवम्बर 2025 क़ो जिला समाज कल्याण के तत्वाधान मे बाल विवाह उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन किया गया शादी कराने वाले पंडित, मौलवी, पादरी, आंगनबाडी, सेविका, JSLPS के बहने क़ो इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया था, ताकि समाज मे हो रहे बाल विवाह क़ो रोका जा सके, और लोगो क़ो बाल विवाह से सम्बंधित जागरूकता करने क़ो प्रेरित किया जाए, जिले के छतरपुर प्रखंड सभागार मे बाल विवाह उन्मूलन कार्यशाला की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार ने किया और इस मौके पर, छतरपुर BDO आशीष कुमार शाहू छतरपुर CO शम्भू राम, नौडीहा बाजार CO सह BDO संजय कुमार सिंह, छतरपुर बीस सूत्री अध्यक्ष सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह के साथ बड़ी संख्या मे पंडित जी मौलवी साहेब, पादरी, तथा आंगनवाड़ी सेविका के साथ सैकड़ो लोग मौजूद थे, और सभी लोगो ने इस बाल विवाह उन्मूलन कार्यशाला मे बाल विवाह के रोक थाम के लिए संकल्प लिया।
