गढ़वा जिला वासियों के लिए खुश्खबरी । गढ़वा बस स्टैंड का होने जा रहा जीर्णोद्धार । माननीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की पहल से गढ़वा बस स्टैंड फिर से बनकर होगा तैयार । गढ़वा बस स्टैंड गढ़वा शहर का वह मुख स्टैंड है जहां से रांची पटना बनारस के साथ आसपास के सभी जगहों के लिए बसों का आना-जाना लगा हुआ रहता है ।
वर्षों से जीर्णोद्धार की बाट जोहता गढ़वा के अंतर राज्यीय बस स्टैंड का काया कल्प होने जा रहा है। सरकार ने इस हेतु 2.87 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है,जल्द निविदा करते हुए कार्य प्रारंभ होगा।
गढ़वा का बस स्टैंड पूरी तरह जीर्ण शीर्ण अवस्था में था।अब नये प्राक्कलन के अनुसार सेंट्रल बिल्डिंग, बाउंड्री वॉल, दुकान निर्माण, पार्किंग,गेट, लैंड स्केपिंग,पाथवे , ड्रेन आदि का निर्माण कार्य किया जाएगा।यात्री सुविधाओं की भी अनुकूल व्यवस्था की जाएगी
1,013 total views, 1 views today