राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने भव्य फुटबॉल मैदान समेत लगभग 21 करोड़ की अन्य कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का किया भूमिपूजन एवं शिलान्यास
विधायक निधि से 69 महत्वाकांक्षी योजनाओं का हुआ शिलान्यास
गढ़वा जिला आगमन की कड़ी में राज्य के माननीय, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आज कन्या मध्य विद्यालय, गढ़वा के मैदान में लगभग 7 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले भव्य फुटबॉल मैदान समेत लगभग 21 करोड़ की लागत की अन्य कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया।
लगभग साढ़े छः करोड़ की लागत की स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड अंतर्गत गढ़वा के आर. के. रामासाहू विद्यालय को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की योजना,
लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत की स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड अंतर्गत गढ़वा के आर. के. बालिका हाई स्कूल को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की योजना
तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय टंडवा (वार्ड नंबर 20) गढ़वा के विद्यालय भवन के सुदृढ़ीकरण करने संबंधी योजनाओं का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया।
इसके अतिरिक्त माननीय मंत्री के द्वारा विधायक निधि से लगभग 4 करोड़ 36 लाख 70 हजार 700 की लागत की 69 महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिससे गढ़वा व रंका विधानसभा क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।
इसके अलावा माननीय मंत्री ने बताया की जनता की आवश्यकता को देखते हुए जल्द ही लगभग 4 करोड़ की लागत से दानरो नदी पर छठ घाट के पास एक हैंगिंग पुल का निर्माण भी स्वीकृत कराया जाएगा। वहीं लगभग 3 करोड़ की लागत से बस स्टैंड के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी जल्द ही संपन्न होगा।
535 total views, 1 views today