
इधर, पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोलहुआ गांव के समीप कोयल नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई. इस कारण कोल्हुआ गांव निवासी 70 वर्षीय सरफुद्दीन अंसारी नदी के बीचोंबीच एक खाली जगह (डीला) में फंस गए. उन्हें गोताखोरों की मदद से तत्काल रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है.
घटना की सूचना प्राप्त होते ही मोहम्मदगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय गोताखोरों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद सरफुद्दीन अंसारी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ गौरांग महतो मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने जनता को यह आश्वस्त किया कि किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से कार्रवाई की जाएगी
. साथ ही लोगों से अपील की कि नदी का जलस्तर बढ़ने की स्थिति में सतर्क रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं. एसडीओ ने हुसैनाबाद अनुमंडल के सोन और कोयल नदी के तटवर्ती इलाके के लोगों को सतर्क किया है और नदियों की ओर नहीं जाने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि किसी कारण अगर अप्रिय घटना हो जाती है तो तत्काल स्थानीय थाना ओपी या प्रखंड कार्यालय में सूचना दें.
*सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड दयानंद यादव की रिपोर्ट*