
विकास कुमार
मेराल तथा रमना थाना क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए मेराल पुलिस ने एक नाबालिक सहित दो लोगों कोगिरफ्तार किया है जिसमें एक को जेल भेज दिया गया जबकि दूसरा नाबालिक को बाल सुधार गृह डाल्टनगंज भेजा गया है। गुरुवार को मेराल थाना में प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विष्णु कांत तथा रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्लू रंग के अपाची मोटरसाइकिल से दो लड़का चोरी का गहना खरीद बिक्री करने के लिए बाना गांव से गढ़वा की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद छापेमारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपाची मोटरसाइकिल सवार को बाना गांव के पास पकड़ लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने के बाद पकड़ा गया युवक ने अपना नाम जितेंद्र चौधरी पिता सुनील चौधरी बताया जो गढ़वा थाना अंतर्गत हूर मध्या गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा नाबालिग रमना थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। पकड़े गए लड़कों को चेक करने के बाद एक इंफिनिक्स कंपनी का एंड्राइड मोबाइल पाया गया। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि यह मोबाइल सोहवरिया गांव से चोरी किया गया है जबकि दूसरे लड़के के पास से रेडमी एमआई कंपनी का मोबाइल मिला जो मड़वनिया गांव से चोरी किया गया था। पकड़ा गया जितेंद्र चौधरी का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि गढ़वा थाना में उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है जिसमें वह पहले भी जेल जा चुका है। जितेंद्र ने स्वीकार किया कि मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग तथा सोहबरिया एवं रमना थाना क्षेत्र के मड़वानिया गांव में इन लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जितेंद्र चौधरी के अनुसार इस अपराध का मुख्य सरगना मनोज चौधरी नामक युवक है जो मूलतः रमना थाना क्षेत्र का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि मनोज चौधरी फिलहाल उत्तर प्रदेश के किसी स्थान पर रहता है जहां से वह चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए तय समय के अनुसार रात के सी सी बी पैसेंजर ट्रेन से मेराल तथा रमना स्टेशन पर उतरता था। इसके बाद वह अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता था।
बरामदगी
पकड़े गए चोरों के निशानदेही पर गढ़वा के करीब आधा दर्जन सोना चांदी के दुकान से चोरी कर बेचा गया सोना एवं चांदी का जेवरात को बरामद किया गया है। बरामद किए गए गहना में एक बजरंगबली का सोने का लॉकेट, कान का सोने का बाली जो गलाया जा चुका था,तीन जोड़ा चांदी का पायल, तीन पीस बिछिया, पांच मोबाइल एवं अपाचे मोटरसाइकिल शामिल है।
थाना प्रभारी ने सोना चांदी के दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी
थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी का गहना खरीदने वाले सोना चांदी के व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर आगे कभी भी आप लोगों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ तो प्राथमिक की दर्ज कर सीधा जेल भेजा जाएगा।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी विष्णु कांत के अलावे रमना के थाना प्रभारी आकाश कुमार,एस आई रवि कुमार,एएसआई संजय कुमार तिवारी, नितेश कुमार, जलेंद्र कुमार पासवान, गढ़वा थाना के सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु सिंह तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।