✍अरमान खान
श्री बंशीधर नगर,:- ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय सहित नगर ऊंटरी, चेचरिया, कधवन, कोइन्दी, नरही और कुशदण्ड सहित विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस का आयोजन पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
जुलूस की शुरुआत धुरकी मोड़ से हुई, जो मुख्य बाजार होते हुए जंगीपुर तक निकाला गया। इस दौरान युवाओं द्वारा टेलर (वाहनों) को फूल-मालाओं और रंग-बिरंगे सजावटी सामग्रियों से सजाया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

जुलूस में झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य ताहीर अंसारी, झामुमो युवा नेता व भोजपुर गढ़ प्रमुख दीपक प्रताप देव,विधायक अनन्त प्रताप देव के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव भी शामिल हुए।
झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहीर अंसारी ने कहा कि पैग़ंबर मोहम्मद साहब ने इंसानियत, शांति, भाईचारा और सत्य के रास्ते पर चलने की शिक्षा दी। आज उनके बताए हुए रास्ते को अपनाने की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। ऐसे आयोजन समाज में आपसी सौहार्द और एकता को बढ़ावा देते हैं।

भोजपुर गढ़ प्रमुख युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर हम सभी को चलने की जरूरत है, हमेशा सच बोलना, दूसरों का हक ना मारना, दूसरों को माफ करना, अपने पड़ोसियों का ख्याल करना और किसी को तकलीफ ना पहुंचाना, उन्होंने कहा कि इंसान किसी जाति,रंग या नस्ल से छोटा बड़ा नहीं होता,सब ऊपरवाले की नजर में बराबर होते है।

मानवेंद्र प्रताप देव ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का त्योहार हमें आपसी भाईचारे, प्रेम और इंसानियत का संदेश देता है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकजुटता और सांप्रदायिक सौहार्द को बल मिलता है।
ईद मिलादुन्नबी कमेटी अध्यक्ष सद्दाम आलम ने कहा कि
ईद मिलादुन्नबी का पर्व हमे हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने की प्ररेणा देता है।
इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद एवं थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार स्वयं पूरे क्षेत्र में लगातार गश्त करते नजर आए। उन्होंने जुलूस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और सभी स्थानों पर पुलिस बल तैनात थे।प्रशासन की सजगता और सक्रियता के कारण जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर तस्लीम खान सीनियर, सदर तौहिद खान, सरपरस्त शमीम खान,मौलाना अब्दुल कादिर साहब,मौलाना एजाज अंजुम,युवा समाजसेवी महमूद आलम,युवा समाजसेवी लालबाबू खान, अमीन खान, तुफैल खान गब्बर, शोएब आलम,सारिक खान, तनवीर खान,तालिब खान,एहशान खान,अबुताज शहंशाह,अख्तर खान,फुलटून खान
सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

