*गढ़वा——वंशीधर नगर एसडीओ व एसडीपीओ ने पंचायत चुनाव और रामनवमी पर्व को लेकर किया बैठक, एसडीओ बोले- जुलूस शाम 6 बजे तक ही निकलेगा, डीजे बजाना प्रतिबंधित…*
*जिला ब्यूरो अरमान खान*
बंशीधर नगर:– आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को लेकर शनिवार को अनुमण्डल कार्यालय के सभागार में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी व अंचल निरीक्षक के साथ अनुमण्डल पदाधिकारी आलोक कुमार व एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने संयुक्तरूप से बैठक कर पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बैठक में सभी बीडीओ व थाना प्रभारी को पंचायत निर्वाचन से सम्बंधित मतदान केंद्रों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर संवेदनशीलता व रूट चार्ट से सम्बंधित प्रतिवेदन आगामी 5 अप्रैल को 10 बजे पूर्वाहन तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मतदान केंद्रों के संवेदनशीलता के लिए मतदान केंद्र पर विगत चुनाव के दौरान घटित घटना,राजनीतिक प्रतिस्पर्धा, उग्रवाद,अन्य राज्यो के सीमावर्ती, सुदूरवर्ती व अन्य सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया। प्रखंडों से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में एसडीओ व एसडीपीओ ने प्रत्येक प्रखण्ड के कम से कम पांच मतदान केंद्रों का संयुक्तरूप से स्थल निरीक्षण किया जायेगा. एसडीओ ने उपस्थित बीडीओ को ऐसे मतदान केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.जहां मोबाइल का नेटवर्क उपलब्ध नही है।उन्होंने वैसे मतदान केंद्रों के निकटतम तीन से पांच व्यक्तियों की सूची व मोबाइल नम्बर दो दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क किया जा सके.एसडीओ ने सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश बीईईओ को देते हुए मतदान केंद्रों पर बिजली,पानी व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे विधि व्यवस्था से सम्बंधित सभी थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। अनुमण्डल दंडाधिकारी के न्यायालय से धारा 107 से सम्बंधित मामलों में वारंट जारी कर अभियुक्तों को अनुमण्डल दंडाधिकारी के न्यायालय में निर्धारित तिथि को उपस्थित कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने रामनवमी पर्व को लेकर सभी थाना प्रभारी व बीडीओ को झारखण्ड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का अपने अपने क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से व्यापक प्रचार प्रसार का कराने का निर्देश दिया। रामनवमी के जुलूस शाम 6 बजे तक ही निकाला जा सकेगा तथा जुलूस में किसी प्रकार का रिकार्डिंग या डीजे बजाना प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस में शामिल व्यक्तियों को मास्क व हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। बैठक में पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार,चंदन कुमार,बीडीओ नगर उंटारी श्रवण राम,थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार सहित सभी बीडीओ ,थाना प्रभारी,अनुमण्डल कार्यालय के उपेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
1,127 total views, 2 views today