
चंदेश कुमार पटेल न्यूज कोर्डिनेटर हेड
खरौंधी (गढ़वा): गढ़वा जिला के खरौंधी प्रखंड के झुरीबांध गांव के निवासी जयप्रकाश चौधरी (पिता – रामेश्वर चौधरी) पिछले दो साल से कैंसर जैसी गंभीर और महंगी बीमारी से जूझ रहे हैं। गरीबी की वजह से उनके परिवार की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इलाज के लिए उन्होंने अपनी जमीन तक बेच दी, लेकिन इसके बाद भी उचित इलाज न मिलने और परिवार में कमाऊ सदस्य न होने से घर में भुखमरी और अभाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
जयप्रकाश की दर्दनाक स्थिति की खबर को झारखंड दृष्टि न्यूज के खरौंधी संवाददाता चंदेश कुमार पटेल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस खबर का असर यह हुआ कि यह जानकारी आनंद मार्ग प्रचारक संघ तक पहुंची।
इसके बाद आनंद मार्ग प्रचारक संघ की टीम तत्काल सक्रिय हुई और झुरीबांध गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने जयप्रकाश को दैनिक उपयोग की वस्तुएं और आर्थिक सहयोग प्रदान कर उन्हें ढाढ़स बंधाया।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि –
“नर सेवा ही नारायण सेवा है। विश्व हमारा परिवार है और इसके प्रति हमारा मानवीय एवं नैतिक कर्तव्य है कि हम सब एक-दूसरे के सुख-दुख में खड़े हों।”
इस दौरान समाजसेवा के इस कार्य में कई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनमें प्रमुख रूप से आचार्य अनुरागानंद अवधूत,भुक्ति प्रधान धर्मेंद्र देव,भवनाथपुर यूनिट सेक्रेटरी सत्यप्रकाश,बंशीधर नगर यूनिट सेक्रेटरी सतेंद्र दादा,अनुज पटेल (खरौंधी यूनिट सेक्रेटरी),पूर्व भुक्ति प्रधान गिरिजानंद,रजत कार्यक्रम सचिव अरिंदम विश्वास,अनुप देव शामिल रहे और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
झारखंड दृष्टि न्यूज की पहल और समाजसेवियों के इस सहयोग से जयप्रकाश चौधरी और उनका परिवार फिलहाल कुछ राहत की सांस ले पा रहा है।