✍🏻ARMAN KHATRY
गढ़वा:- बिहार-झारखंड के कुख्यात अपराधी धीरज मिश्रा के गिरोह के गढ़वा में ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना बनाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने सादे लिवास में शहर के विभिन्न स्वर्ण दुकानों के आसपास निगरानी शुरू की। इसी दौरान लगभग दोपहर 2:30 बजे डाल्टनगंज से टंडवा चौक की ओर दो बाइक और एक स्कूटी पर सवार 8 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकने का प्रयास किया तो सभी भागने लगे, लेकिन छापामारी टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी लेने पर 6 देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, 2 चाकू, 8 मोबाइल, 2 बाइक, 1 स्कूटी और 15 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। इस मामले में गढ़वा थाना कांड संख्या-429/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
