✍🏻 ARMAN KHATRY//गढ़वा। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा में भव्य रूप से शुरू हुआ। प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों से खिलाड़ी शामिल हुए और विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल में उत्कमित उच्च विद्यालय छाताकुंड (केतार) ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, धुरकी को 2-0 से हराकर खिताब जीता।
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, जिला ओलंपिक खेल संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पाठक और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह खेल प्रभारी कुल दीपक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता का सबसे आकर्षक मुकाबला अंडर-17 आयु वर्ग के बालिका वर्ग फाइनल में देखने को मिला। उत्कमित उच्च विद्यालय छाताकुंड (केतार) और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, धुरकी की टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में छाताकुंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो सेट जीतकर 2-0 से विजय प्राप्त की। इस जीत के साथ ही छाताकुंड की बालिकाओं ने पूरे जिले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे, पूनम श्री, रेणु बाला, विभा रानी कुजूर, सुनीता कुमारी, बीपीएम रवि कुमार, संकुल साधनसेवी सह मीडिया प्रभारी देवेंद्र नाथ उपाध्याय, नीरज कुमार गिरी, अनुज कुमार सहाय, शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार तिवारी, आलोक कुमार, खेल शिक्षक प्रदीप सीहं, शमशाद आलम सहित कई लोगों का विशेष योगदान रहा।
विजेता टीम उत्कमित उच्च विद्यालय छाताकुंड की खेल शिक्षक प्रदीप सीहं के साथ खिलाड़ी इस प्रकार हैं—
अंजनी कुमारी, राधिका कुमारी, पुष्पा कुमारी, छोटी कुमारी, खुशी कुमारी, श्वेता कुमारी, अल्का कुमारी, गुड्डी कुमारी, अंजली कुमारी, दीपिका कुमारी, शोभा कुमारी और रूबी कुमारी का नाम शामिल है|
विजेता टीम को खिलाड़ियों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार ने बधाई दी और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दीं।