
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । छठ महापर्व की तैयारी को लेकर रविवार को मूर्ति टोला बगौंधा स्थित गंगा तालाब छठ घाट परिसर में समिति एवं ग्रामीणों की बैठक सुदर्शन बियार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से व्रतियों के लिए टेंट, रोशनी, साउंड, मोटर झरना लगाने, भक्ति जागरण कराने तथा सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने का निर्णय लिया गया।
छठ पूजा के लिए प्रत्येक वर्ष कम से कम डेढ़ हजार रुपये सहयोग राशि देने वाले सदस्य बनाने का भी प्रस्ताव पारित हुआ। व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सुदर्शन बियार, मनोज गुप्ता, सुनील प्रजापति, बबलू बियार, रामप्रवेश साह, मनोज साह, दुर्गा बियार और पप्पू बियार को सौंपी गई। वहीं सहयोग राशि संग्रह का कार्य दुर्गा पूजा के बाद मनोज गुप्ता, बबलू बियार, मनोज साह, दुर्गा बियार, पप्पू बियार समेत अन्य सदस्यों को दिया गया।
बैठक में नरेश साह, रामलाल बियार, रामव्रत प्रजापति, कृष्णा बियार, कमलेश बियार, सर्वेश गुप्ता, उमेश गुप्ता, पप्पू गुप्ता, राकेश गुप्ता, अवधेश बियार, नीरज बियार, महेंद्र गुप्ता सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।