Read Time:1 Minute, 15 Second
धनबाद के निरसा क्षेत्र में कोयले के अवैध खनन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में 13 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग अंदर फंसे हुए हैं। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है। झारखंड के धनबाद में कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। मंगलवार को निरसा प्रखंड के इसीएल मुगमा एरिया में 20 फीट ऊपर की ऊंचाई से मलबा गिरने के कारण करीब 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोगों की इसमें दबने की अशंका व्यक्त की जा रही है. मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। आनन-फानन में कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जबकि कुछ घायलों का इलाज वहां के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह भारी संख्या में महिला, पुरुष कई समेत बच्चे अवैध उत्खनन करने के लिए आउटसोर्सिंग पर आए थे।