पूजा में नहीं होगा विघ्न, सावधानीपूर्वक मनाएं रामनवमी – मंत्री मिथिलेश
गढ़वा के विभिन्न रामनवमी पूजा समिति के लोगों ने कल्याणपुर स्थित मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर पहुंचकर रामनवमी पूजा हेतु जारी की गई सरकार के गाइडलाइन पर पुनः विचार करने हेतु मांग किया। पूजा समिति के लोगों ने जुलूस का समय सीमा बढ़ाने, डीजे बजाने तथा जुलूस में संख्या बल की सीमा को बढ़ाने को लेकर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर अल्पकालीन धरने पर बैठ गए। मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सरकारी कार्यक्रम में सम्मिलित होने राज्य से बाहर गए हुए थे इसलिए प्रतिनिधि के रूप में जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने वहां पहुंचकर पूजा समिति के लोगों की मांग को सुना तथा समिति के प्रतिनिधिमंडल को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से दूरभाष पर बात कराया। मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आश्वासन दिया कि पूजा में कोई विघ्न उत्पन्न नहीं होगा, बशर्ते कोरोना के नए वेरिएंट XE 43% अधिक तेजी से फैल रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी लोग सावधानी पूर्वक रामनवमी का पर्व मनाए। दूरभाष पर मिले आश्वासन के बाद धरना पर बैठे विभिन्न रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों ने धरना समाप्त किया एवं जय श्रीराम के नारे लगाते हुए वापस लौट गए।

Read Time:2 Minute, 0 Second