✍🏻ARMAN KHATRY
भवनाथपुर। श्रीबंशीधर नगर मुख्य मार्ग स्थित कड़ियांधाम मोड़ पर गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घायलों की पहचान रमना थाना क्षेत्र के टंडवा निवासी विवेक सिंह, धर्मात्मा सिंह, तथा भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कैलान के मंगरदह निवासी धर्मेंद्र भुइंया के रूप में हुई है। स्थानीय ड्राइवर संघ के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भवनाथपुर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने विवेक सिंह और धर्मेंद्र सिंह की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवेक सिंह और धर्मात्मा सिंह बाइक से केतार परती गांव से अपने घर रमना लौट रहे थे, जबकि धर्मेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ विंढहमगंज से भवनाथपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान कड़ियांधाम मोड़ पर दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी की आवश्यकता को उजागर किया है। स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि दुर्घटनास्थल पर यातायात नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाएं जाएं।
।। श्री बंशीधर नगर — भवनाथपुर मार्ग में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक गंभीर रूप से घायल ।।

Read Time:1 Minute, 54 Second