✍🏻 ARMAN KHATRY
बंशीधर नगर अनुमंडल कार्यालय में संविधान बचाओ संघर्ष समिति नगर ऊंटरी जिला गढ़वा के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा को 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा है।
मांग पत्र में साफ-साफ विषय को दर्शाते हुए लिखा है कि सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई के ऊपर वकील राकेश किशोर के द्वारा जूता फेंकने के संबंध मांग पत्र के संबंध में 8 सूत्री मांगों का जिक्र किया गया है।
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए संविधान बचाओ संघर्ष समिति नगर ऊंटरी ने राष्ट्रपति से निम्नांकित मांग किया है।
– वकील राकेश किशोर द्वारा घिनौनी एवं संवैधानिक क्रिया को अंजाम देने के लिए भारतीय संविधान के नियमों के आधार पर कठोर दंडित करने की मांग करते हैं।
-एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार को बंद किया जाए एवं कानून को शक्ति से पालन किया जाए सामंती व्यवस्था में लागू जातिवादी व्यवस्था समाप्त किया जाए।
– रायबरेली उत्तर प्रदेश के दलित हरिओम वाल्मीकि के हत्या एवं हरियाणा एजी पूरण कुमार पर किए गए अत्याचार का घोर निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाए।
-संविधान की रक्षा की जाए ।
– महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बंद किया जाए एवं उनकी सुरक्षा प्रदान की जाए।
– मुसलमान पर हो रहे अन्याय अत्याचारों को रोका जाए।
– देशभर में हो रहे दलितों पर अत्याचार को रोकने हेतु कानून के तहत कठोर पालन किया जाए।
संविधान बचाओ संघर्ष समिति नगर ऊंटरी गढ़वा ने महामहिम राष्ट्रपति से आगरा किया है कि उपरोक्त मांगों को मानने की कृपा की जाए।
मौके पर उपस्थित संविधान बचाओ संघर्ष समिति नगर ऊंटरी के अध्यक्ष माणिक राम, मुक्तेश्वर पांडे झामुमो जिला उपाध्यक्ष, जिला पार्षद बाला रानी,राजद नेता अभय कुमार पांडे,झामुमो नेता कामता प्रसाद,राजकुमार राम, राम नेता भरदुल राम,नेता गोपाल राम, झामुमो नेत्री किरण देवी,जिला पार्षद पति प्रमोद कुमार,सीताराम पासवान,विजय राम,अशोक कुमार चौबे के साथ काफी संख्या में लोग शामिल थे।
