कब खुलेगा गढ़वा का शहीद नीलांबर पितांबर पार्क
गढ़वा शहर को इंतजार है शहर स्थित शहीद नीलांबर पितांबर पार्क खुलने की। वर्षो से बंद पड़े पार्क न जानें किसके इंतजार में खामोशियों की बेड़ी में जकड़ा हुआ है। पार्क यदि खुल जाए तो गढ़वावासियों के लिए एक अनुपम उपहार होगा। जहाँ लोग सुबह-शाम जाकर रिलैक्स हो सकेंगे,वॉक कर सकेंगे, व्यायाम कर सकेंगे। इसके साथ यदि टिकट काउंटर भी हो जाए तो राज्य के राजस्व के लिए भी अच्छा रहेगा। अभि फिरहाल काम बन्द पड़े हुए हैं। बंद पड़े काम को तिब्रता के साथ शुरू करने की आवश्यकता है। बच्चो के लिए पार्क, मेडिटेशन हॉल, टॉयलेट ब्लॉक, वाटर बूथ जैसी सुविधाओं से परिपूर्ण करना भी जरूरी है। जिस तरह गढ़वा का घंटाघर गढ़वा शहर में देखने लायक हो गया है ठीक उसी तरह यहां का शहीद नीलांबर पार्क भी शहरवासियों के साथ पूरे जिला वासियों के लिए कुछ अलग पहचान बन जाए। मंत्री जी से आवश्यक पहल की गुजारिश है।
Read Time:1 Minute, 30 Second
