
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
विशुनपुरा प्रखंड की सरांग पंचायत सचिवालय में बुधवार को ग्राम उत्थान के महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित एक विशाल ग्रामवासियों की पंचायत का आयोजन किया गया। सराँग पंचायत सचिवालय में हुई इस बैठक में शिक्षा, संस्कार, अनुशासन और गांव में बढ़ती नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म करने के संकल्प लिए गए।
मुख्य उद्देश्य और चर्चा
बैठक का मुख्य फोकस ग्राम समाज में नैतिक उत्थान और व्यवस्था स्थापित करने पर था। ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से इस बात पर सहमति व्यक्त की कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना, भारतीय संस्कार और अनुशासन को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना अनिवार्य है।
चर्चा का सबसे ज्वलंत विषय गांव में फैल रहा नशा (शराब, तंबाकू और अन्य मादक पदार्थ) था। उपस्थित सभी लोगों ने माना कि नशाखोरी ग्राम विकास में सबसे बड़ी बाधा है और इसे सामूहिक प्रयास से ही समाप्त किया जा सकता है। ग्रामवासियों ने नशा मुक्त सराँग बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
ग्राम उत्थान समिति का गठन
बैठक के समापन पर, चर्चा में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों और संकल्पों को धरातल पर लागू करने के उद्देश्य से विधिवत “ग्राम उत्थान समिति सराँग” का गठन किया गया। जिसमें प्रदीप सिंह को अध्यक्ष , पप्पू चंद्रवंशी को उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी , शंभू सिंह को सचिव , शिवप्रसाद गुप्ता को कोषाध्यक्ष , दिनेश सिंह , दीपक कुमार, सूर्यदेव सिंह , लल्लू बैठा , शंकर सिंह, बलिराम सिंह , व राजेश प्र गुप्ता को सदस्य , तथा अखिलेश सिंह , शिवनाथ चंद्रवंशी , विनोद कुमार सिंह, महेन्द्र प्रसाद गुप्ता , सीताराम साह , रघु सिंह व रविंद्र सिंह को संरक्षक बनाया गया है।यह समिति शिक्षा के प्रचार-प्रसार, अनुशासन बनाए रखने और नशा मुक्ति के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाएगी।
कार्यक्रम का संचालन डिप्टी कलेक्टर विनोद कुमार सिंह ने अत्यंत कुशलतापूर्वक किया। डिप्टी कलेक्टर ने ग्रामवासियों की इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंत में, शंभू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सराँग को एक आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया।
मौके पर मुख्य रूप से बिरेन्द्र सिंह , मिथलेश सिंह , आशीष सिंह , दिनेश्वर सिंह , रामाधा साह , अमित गुप्ता , देवराज सिंह , जनेश्वर सिंह , रामदत साह, यदु साह, धर्मेन्द्र बैठा , अनिल पासवान , पंकज पासवान, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अक्षय कुमार, प्रमोद कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।