
रिपोर्ट:चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड)
खरौंधी (गढ़वा): प्रखंड के ग्राम चौरिया में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रह्मदेव प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. निशांत सिंह, वरुण बिहारी तथा कुर्मी महासभा के जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मुख्य अतिथि ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने में जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। युवाओं को उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि डॉ. निशांत सिंह ने कहा कि सरदार पटेल केवल भारत के लौह पुरुष नहीं, बल्कि सच्चे जनसेवक थे जिन्होंने देश की रियासतों को जोड़कर एक भारत का निर्माण किया। आज हमें उनके समर्पण और दृढ़ संकल्प से सीख लेने की आवश्यकता है।
वहीं कुर्मी महासभा के जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ा साधन है। नई पीढ़ी को शिक्षित बनाकर ही हम सरदार पटेल के ‘एकता और विकास’ के सपने को साकार कर सकते हैं।
जनसभा के उपरांत एक सांस्कृतिक बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बिरहा सुपर स्टार देवालाल यादव एवं प्रसिद्ध गायिका रविना रवि रंजन ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गायन पर दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम 3बजे दिन से रात 10 बजे तक चला।कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
मौके पर थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम,एस आई सुरेन्द्र दुबे, पूर्व विधायक प्रतिनिधि उपेन्द्र दास, अरंगी पूर्व मुखिया शिव कुमार यादव,मदन पटेल, धनंजय पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




