Read Time:41 Second
चिनिया से अफजल मंसूरी की रिपोर्ट
चिनिया स्टूडेंट क्लब के तत्वाधान में चिनिया ग्रामीण बैंक को होते हुए झांसी मोड़ से चिनिया रंका मोड़ तक मोटरसाइकिल से रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला गया l जुलूस में राम भक्त राम का नाम जाप करते हुए जुलूस में शामिल हुए बताते चलें कि 2 साल बाद पहली बार रामनवमी जुलूस का आयोजन किया गया था जिसमें राम भक्त बहुत ही खुश नजर आए