मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार
मंझिआंव पंचायत क्षेत्र अंतर्गत श्री रामनवमी पूजा के शुभ अवशर पर आज दिन रविवार को सुबह आठ बजे श्री रामजानकी अखाड़ा के तत्वावधान में बाइक जुलूस का आयोजन किया गया जो कि महाबीरी झण्डा के साथ मंझिआंव बाजार समिति के प्रांगण से सैकडो राम भक्तों ने अपने-अपने बाइक में भगवा झंडा लगाकर,माथे पर तिलक लगाकर भगवा वस्त्र धारण कर दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, चन्द्री होते हुए लोहरपुरावा देवी मण्डप से होकर रैसुवा से निकलकर मेन रोड से राधा कृष्ण मंदिर तथा पूर्व नगर पंचायत का भ्रमण करते हुए काली मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ।विशाल बाइक जुलूस के पश्चात सभी राम भक्तों ने गायत्री शक्तिपीठ है मंदिर में पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब है कि राम जानकी अखाड़ा के तत्वधान में महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था। वही संध्या 4:00 बजे राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी बाबा केशव नारायण दास के तत्वधान में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राम लक्ष्मण सीता और हनुमान का अलौकिक रूप के साथ रथ पर सवार होकर पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में गाजे बाजे के साथ जय श्री राम भारत माता की जय जैसे अनेक नारों का उद्घोष करते हुए भ्रमण कराया। जुलूस में शामिल राम भक्तों में बड़ा ही उत्साह और भगवा वस्त्र के साथ अस्त्र शस्त्र धारण किए हुए थिरकते नजर आए। भाई राम भक्तों ने नगर पंचायत क्षेत्र के अनेकों चौक चौराहे पर अपना शस्त्र का कला प्रदर्शन किया। राम लक्ष्मण सीता तथा सभी बांदरी सेना का किरदार एल के पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निभाया। वहीं स्थानीय प्रशासन जुलूस में चुस्त-दुरुस्त नजर आए स्थानीय वही प्रशासन द्वारा जुलूस पर पहली नजर रखी गई
322 total views, 2 views today