भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
गढ़वा||भवनाथपुर में रामनवमी के अवसर पर रविवार को भवनाथपुर में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा।भवनाथपुर सिधिताली, झाखडाखण्ड, आदि गाँव से रामनवमी के अवसर पर राम भक्तों का विशाल जुलुस जनसैलाब देखने को मिला। शोभायात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। खरौंधी बोर होते हुए कर्पूरी चौक चौक आया एवं जगह-जगह जुलुस में आये लोगों का भव्य स्वागत किया गया। वहीं भवनाथपुर प्रशासन की देखरेख में जुलूस निकाला गया वही भवनाथपुर बीडीसी प्रत्याशी अखिलेश विश्वकर्मा के द्वारा रामनवमी के अवसर पर लोगों को ठंडा पानी एवं कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था की गई जुलूस में भवनाथपुर थाना थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो के नेतृत्व में की गई वही एसआई सहदेवसहदेव साह एवं पुलिस जवान उपस्थित थे

Read Time:1 Minute, 24 Second