चतरा ज़िला के सिमरिया थाना क्षेत्र में बेलगाम कोल वाहन का कहर बरपा है। गुरुवार की देर शाम सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा रोड स्थित बनहें मोड़ के समीप हाईवा व ट्रक की टक्कर में हजारीबाग से प्रकाशित एक दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार शशिभूषण सिंह की दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार पत्रकार शशिभूषण सिंह बाईक से शाम 7:30 बजे के करीब सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय से टिकुलिया गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। दुर्घटना के पश्चात पत्रकार श्री सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में दलबल के साथ मौके पर सिमरिया थाना प्रभारी अविनाश कुमार पहुंचे। ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
वरिष्ठ पत्रकार शशिभूषण सिंह के आसमयिक निधन पर जिला के तमाम पत्रकारों, समाजसेवी व राजनीतिक दल के नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। वहीं मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर सिमरिया के बुद्धिजीवी, राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ता व पत्रकार धरने पर बैठ गए हैं।
333 total views, 1 views today