त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 79 अभ्यर्थी, मुखिया पद के लिए 15 अभ्यर्थी व वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 117 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार के समक्ष पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक 79 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा के समक्ष मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक कुल 15 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इसमें विलासपुर पंचायत से 1, कुंबा खुर्द पंचायत से दो, कोलझिकी पंचायत से एक, हलिवंता कला पंचायत से 2, चितविश्राम पंचायत से एक, नरही पंचायत से दो, कुशडंड पंचायत से तीन व भोजपुर पंचायत से 4 अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम के समक्ष विभिन्न पंचायतों से वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक 118 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
