सॉप के काटने से 30 वर्षीय महिला की हुई मौत, ख़बर गढ़वा के कांडी प्रखंड से आई है..
कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मझिगावॉ निवासी सुमंत शर्मा के 30 वर्षीय पत्नी सोनी देवी की मौत जहरीली सांप के काटने से हो गई।
जानकारी के अनुसार सोनी देवी का पति सुमन शर्मा बाहर में किसी कंपनी में काम कर रहा है । तथा सुमन शर्मा के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमें दो लड़का दो लड़की है। बृहस्पतिवार की रात्रि में सोनी देवी अपने घर के आंगन में सोई हुई थी उसी क्रम में किसी जहरीले सांप ने काट लिया काटने के बाद सोनी देवी बेहोश होने लगी तथा परिजनों द्धारा सोनी देवी को इलाज हेतु ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को एंबुलेंस के माध्यम शव घर लाया गया एवं सोन नदी के किनारे सभी गांव वालों एवं परिजनों ने मिलकर अंतिम संस्कार किया । बच्चे बिल्कुल अनाथ हो गये क्योंकि सुमंत शर्मा भी घर पर नहीं है ।
दुख की इस घड़ी में गढ़वा दृष्टि परिवार की ओर से 20 केजी चावल, 20 केजी आटा दाल और राशन के अन्य सामान के साथ एक 1100 रूपए की सहयोग राशि उनके घर जाकर गरीब परिवार को मुहैया कराएगा।

Read Time:1 Minute, 54 Second