गिरीडीह जिला के निमियाँघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी में गुरुवार की देर रात पति पत्नी में विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी की सीमेंट की ईट मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी गोपाल कुमार महतो ने मौके पर पहुंच कर हत्याकांड के बारे में पूछताछ की।
डुमरी थाना क्षेत्र के बड़की बरगी गांव के रहने वाले टूपलाल यादव ने अपनी बेटी यशोदा देवी की शादी रांगामाटी गांव के रहने वाले डालेस्वर यादव उर्फ डालो के साथ किया था।बताया गया कि गुरुवार की रात दोनों आपस में विवाद हुआ और बिवाद बढ़ता गया इस दौरान उसके पति ने पत्नी की हत्या कर दी। घर में पड़ी मृतक यशोदा को देख कर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में निमियाँघाट पुलिस घटना
स्थल पर पहुंच गए।
मृतका यशोदा की 13 वर्ष का एक बेटा अर्जुन कुमार है। घटना के वक्त घर में कोई नहीं रहने के कारण अकेला पाकर हत्या किया है। घटना के बाद से ही गांव में पुलिस को तैनात है।
512 total views, 1 views today