Read Time:1 Minute, 17 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना – झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से दो लाख रुपया मृत्यु दावा का भुगतान किया गया । बुधवार को बैंक परिसर में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान बहियार खुर्द गांव निवासी मृतक महेंद्र उरांव की पत्नी शांति देवी को दो लाख रुपया का चेक प्रदान किया गया।जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि महेंद्र उरांव प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभुक थे। जिनकी मृत्यु मार्च 2021 में सड़क दुर्घटना के दौरान हो गयी थी। महेंद्र की मृत्यु के पश्चात उनकी पत्नी को दो लाख रुपया मृत्यु दावा का भुगतान बैंक की ओर से किया जा रहा है। मौके पर उप शाखा प्रबन्धक निशा कुमारी,कार्यालय सहायक आलोक सिंह,अरुण कुमार ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।