गुमला जिले में गुमला-रायडीह मुख्य पथ पर तेज रफ्तार बाइक एक पेड़ से टकरा गई। बाइक के टकराने से घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की मौत रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। घटना शुक्रवार की दोपहर की है। गुमला जिला के रहने वाले रंथू उरांव और महादेव उरांव दोनों गुरुवार को ही बाहर से कमाकर लौटे थे और शुक्रवार को रंथू अपनी माँ से मिलने के लिए अपने चचेरे भाई महादेव उरांव के साथ गुमला आ रहा था। बाहर कमा के लौटने पर परिवार के सदस्य काफी खुश थें। माँ से मिलने के लिए आने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई।
घायल दोनों युवकों को गश्ती पुलिस ने अपने वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने रंथू उरांव को मृत घोषित कर दिया और गंभीर स्थिति को देखते हुए महादेव को रिम्स रेफर कर दिया था। रिम्स ले जाने के दौरान एंबुलेंस में ही महादेव की मृत्यु हो गई। एंबुलेस चालक मृतक महादेव को वापस सदर अस्पताल पहुंचा दिया।
677 total views, 1 views today