गढ़वा की गर्मी में सत्तू का जूस बना राहगीरों के लिए अमृत
अनेक निःशुल्क बैंक के संस्थापक शौकत ख़ान ने बताया कि हमारे निस्वार्थ सेवा कार्यों की 7 वें वर्ष में और इस वर्ष गर्मी में संचालित निःशुल्क सत्तू बैंक की आज एक महिना पुरा हुआ एक महीने में लगभग दस हजार से अधिक जरुरतमंदों को भरा गया पेट जिसमें सबसे ज्यादा लाभान्वित हुए दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, अउटो चालक, फुटपाथ पर छोटा रोजगार करने वाले भाई बंधू एवं आम राहगीर कहें तो चार पांच सौ जरुरतमंद लोग रोज निःशुल्क सत्तू बैंक पहुंचते हैं अपनी जरुरत के अनुसार सत्तू का जूस पीकर अपना पेट भरते है और निःशुल्क सत्तू बैंक का आभार व्यक्त करते हैं, शौकत ख़ान ने भी आज एक महीने पुरे होने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि सबसे पहला आभार आम नागरिकों को जिनके सहयोग से हमारा अनेक निःशुल्क बैंक प्रतिदिन जरुरतमंदों की सेवा करता है इसके साथ इस वर्ष निःशुल्क सत्तू बैंक को सत्तू से सहयोग करने वाले सम्मानितों में है लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल, गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा जी, गुमला जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी जी, अलका बजाज परिवार, एवं गुड्डू केशरी बजार समिति को हृदय से आभार के साथ साथ विषेश आभार हमारे सम्मानित मिडिया मित्र जिनकी खबर की वजह से जरुरतमंद लोग दुर दुर से पहुंचते हैं और लाभान्वित होते हैं और उसी का असर है कि अब तक निःशुल्क सत्तू बैंक से एक लाख से अधिक जरुरतमंदों को पेट भरने में सफल रहे हैं शौकत ख़ान वो भी आम नागरिकों के सहयोग से, और ये सभी मानव सेवा कार्य झारखंड के पहले शौर्य चक्र विजेता शहीद आशिष कुमार तिवारी जी के सम्मान में समर्पित है

Read Time:2 Minute, 35 Second