खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा)जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न मतदान केंद्र वार भी मनाया गया। उस दौरान प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। उसके अलावा 48 मतदान केंद्रों में भी पुण्य तिथि मनायी गई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. मुखर्जी देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान को खत्म करने की मांगों को लेकर काश्मीर में युद्ध करते हुए 23 जून 1953 को कश्मीर में बलिदान हुए थे। भाजपा की केंद्र सरकार माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 और 35 ए को हटाकर उनके सपनों को साकार किया। केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने गलवान घाटी में चीन को करारा जवाब देने का भी काम किया है। कांग्रेस के तुष्टीकरण की नीति के तहत देश आजादी के वर्षों तक कश्मीर भारत का राज्य होते हुए भी अलग विधान, अलग प्रधान और अलग निशान के आधार पर चल रहा था और आज देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की सरकार में भारत देश के लोगों को सपना साकार हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि उपेन्द्र दास मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता बसंत कुमार यादव,अरुण कुमार सिंह,रामकृपाल द्विवेदी सहित अन्य लोगों ने विचार रखा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र प्रसाद यादव,विनोद चौधरी,भाजपा नेता सुनील कुमार द्विवेदी, सुनील रौशन, कलामुद्दीन अंसारी,बुद्धनाथ गुप्ता, सुशिल कुमार यादव,विकास सिंह,धर्मेंद्र यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
