बंशीधर नगर (गढ़वा):- थाना क्षेत्र के जासा गांव स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलश जल शोभायात्रा निकाली गई। कलश जल शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से चलकर श्री बंशीधर मंदिर पहुंचा। यहां से अधौरा गांव स्थित बांकी व लौंगा नदी के संगम स्थल पर वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में पवित्र जल भरा गया। वापसी में कलश जल यात्रा मंदिर प्रांगण पहुंचा। जहां मंडप में कलश स्थापित कर पूजन-अर्चन प्रारंभ हुआ। शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा आगामी शुक्रवार को किया जाएगा। शोभायात्रा में 101 महिलाएं माथे पर कलश ले भगवान भोले शंकर व अन्य देवी देवताओं का जयकारा लगाते व भजन गाते हुए चल रही थीं। महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण थे शोभायात्रा में पंचायत समिति सदस्य चिंतामणि देवी, कामेश्वर पांडेय, जोखू पांडेय, बलिराम पांडेय, रामप्रकाश पांडेय, अभय पांडेय, सत्यनारायण पांडेय, विकास पांडेय, रवींद्र पांडेय, राजा पांडेय, अरविंद पांडेय, सुदामा पांडेय, लव कुमार पांडेय, अखिलेश पांडेय, विक्रमादित्य पांडेय, राजेंद्र पांडेय, राजीव पांडेय, दया पांडेय, संत पांडेय, रोशन पांडेय, प्रणय पांडेय, राजेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष शामिल थे।
367 total views, 1 views today