Read Time:44 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट 9798795201
खरौंधी -: प्रखंड के 4 परीक्षा केंद्रों पर जैक द्वारा आयोजित8वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें 1133 छात्र छात्राओं ने सम्मिलित होकर शांतिपूर्ण तरीके से आठवीं बोर्ड की संस्कृत विषय कि परीक्षा दी। विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए दोपहर का भोजन की व्यवस्था किया गया था।
दोपहर में केंद्रा अधीक्षक की देखरेख में बच्चों को भोजन कराया गया।
